आज इंडियन एयर फाॅर्स का स्थापन के 90 वर्ष पुरे हो चुके है एयरफोर्स डे का आयोजन हर साल गाजियाबाद के हिण्डन के स्टेशन में किया जाता था पर इस बार यह आयोजन चण्डीगढ में किया गया है
सन 1932 में वायु सेना की स्थापना की गयी थी उस समय अंग्रेजो का राज हुआ करता था तब इस फाॅर्स को रॉयल इंडियन एयर फोर्स के नाम से जाना जाता था
पर जब हमरा देश आजाद हुआ तो इस फाॅर्स को रॉयल इंडियन एयर फोर्स के नाम को चेंज कर भारतीय एयर फोर्स कर दिया गया इसी वजह से वायु सेना 8 अक्टूबर को मनाया जाता है
भारतीय वायु सेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है और एशिया का सबसे बड़ा वायु सेना का का स्टेशन जो की ग़ज़िआबाद के हिंडन में स्तीथ है
भारतीय वायु सेना अब तक कई युद्धों में शामिल हो चुकी है यह सेना पाकिस्तान के खिलाफ हुए 4 युद्धों में भी हिस्सा ले चुकी है,और चीन के साथ हुए 1962 के युद्ध में भी अपना दम भी दिखा चुकी है
भारतीय वायु सेना के प्रमुख अधिकारी जो की चीफ ऑफ एयर स्टाफ कहलाता है इसका पद चीफ एयर मार्शल का होता है।
चीफ ऑफ एयर स्टाफ की सहायता के लिए एयर मार्शल तथा वाइस एयर मार्शल, या एयर कमोडोर पद के मुख्य चार स्टाफ अफसर होते हैं। ये वायुसेना की प्रमुख शाखाओं पर नियंत्रण रखते हैं।