Roger Binny भारत के पहले एंग्लो-इंडियन क्रिकेटर हैं

 Roger Binny 1983 में हुए वर्ल्ड कप के सदस्य भी रह चुके है साथ है वह जिस वर्ल्ड कप में थे वह इंडिया द्वारा जित लिया गया था 

1983 में हुए वर्ल्ड कप में रोजर ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी ले चुके है 

Roger Binny ने आठ मैच खेले है जिसमे उन्होंने 18 विकेट भी ले चुके है,उन्होंने ऑस्ट्रेलिआ के खिलाफ खेले गए मैच में 29 रन देकर 4 विकेट लिया यह उनका  सर्वश्रेस्ट प्रदर्शन रहा है 

Roger Binny  टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के कोच भी रह चुके है साथ है उनकी देखरेख में वह वर्ल्ड कप जित लिया गया था 

 Roger Binny ने 1979 में इंटरनेशनल में करियर की पहल की थी उन्होंने अपना पहला टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ भी खेल चुके है 

 रोजर ने अपने करियर में 8 साल (1979-1987) मैच खेले जिसमे उन्होंने 27 टेस्ट और 72 वन डे में भी हिस्सा ले चुके है 

Roger Binny जो की BCCI द्वारा 36 वें अध्यक्ष चुने गए है वह स्टुअर्ट बिन्नी के पिता है और स्टुअर्ट बिन्नी भी भारतीय टीम का हिस्सा है