हसबुल्ला मेगोमोदोव रूस में रहते हैं और वह भी बिग बॉस अब्दु की तरह एक छोटे कद के है और उनकी सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी भी बहुत है
हसबुल्ला अभी सिर्फ 20 साल के है हस्बुल्ला टिकटोक जैसे शार्ट वीडियो प्लेटफार्म पर बहुत फेमस है और वो अब BB16 में वाइल्डकार्ड एंट्री भी ले सकते है
हस्बुल्ला और अब्दु रोज़िक एक दूसरे को बिलकुल भी पसंद नहीं करते और ऐसे में हसबुल्ला मेगोमोदोव की बिग बॉस हाउस में जाने से अब्दु को शोक लग सकता है
अब्दु और हस्बुल्ला के बिच हमेशा कोल्ड वॉर सिचुएशन बनी रहती है वह आपस में एक दूसरे को अपना प्रतिद्वंदी मानते है
आपको बताते चले की एक बार हस्बुल्ला ने अब्दु रोज़िक को लड़ाई के लिए ललकारा पर ऐसे कोई लड़ाई देखी नहीं गयी
अब देखना यह है की जब हस्बुल्ला बिग बॉस हाउस में एंट्री लेते है तो अब्दु का क्या रिएक्शन होता है और कौन फैंस के दिल में बना रहता है