अगर आप भी व्हाट्सप्प  से ट्रैन के PNR और लाइव स्टेटस चेक करना चाहते है तो इस तरीके से आप अपने व्हाट्सप्प से मैसज कर चेक कर सकते है

इसके लिए आपको अपने फ़ोन में ये मोबाइल  (+919234556675) नंबर को सेव करना होगा

इस नो को सेव करने के बाद आपको अपने व्हाट्सप्प को ओपन कर जिस भी नाम से ये नो सेव किया है वो नाम पर क्लिक कर उसके चैटबॉक्स पर जाना है 

उसके बाद वह पर आप अपने 10 अंको वाले अपने PNR नंबर को डाले और वह से उसे सेंड कर दे अब आपको अपने ट्रैन से जुडी डिटेल वह पर दिखने लगेगी

इस प्रकिया के साथ साथ चैटबॉट आपको आपके ट्रैन के रियल टाइम अपडेट आपके व्हाट्सप्प पर भेजता रहेगा  उसके अलावा आप अपने ट्रैन का विवरण के लिए 139 पर कॉल करके भी पा सकते है

Share With Your Friends

Arrow