नार्को टेस्ट ये ऐसा टेस्ट है जिसमे कोई भी अपराधी जिसने बहुत बड़ी कोई ऐसी साज़िश करी हो जिसका पता कानून लगाना चाहता है उस समय ये टेस्ट किया जाता है
इस टेस्ट को यु कहे की कोई भी विक्टिम अगर झूठ बोल रहा है तो इस टेस्ट की मदद से उससे सच्चाई निकलवा सकते है
नार्को टेस्ट में विक्टिम को कुछ ऐसी दवाईयां दी जाती है जिससे विक्टिम का दिमाग एक दम शांत हो जाता है न ज्यादा बेहोश न ज्यादा होश में वह रहता है
यहाँ टेस्ट बड़े बड़े को फॉरेंसिक एक्सपर्ट, जांच अधिकारी, डॉक्टर और मनोवैज्ञानिक आदि लोगो के सामने किया जाता है ताकि विक्टिम को कोई दिक्कत हो तो तुरंत उसका इलाज हो सके
हलाकि यह कह पाना मुश्किल है की नार्को टेस्ट में विक्टिम सब सच ही बोले लेकिन ज्यादा तर चांस में वह बहुत कुछ सच ही बता देता है
नार्को टेस्ट होने से पहले विक्टिम को चेक किया जाता है की उसे किसी तरह की बीमारी या कोई दिक्कत तो नहीं अगर वह बिलकुल स्वस्थ है तभी उसका टेस्ट होगा