वीवो ने अपना 4G स्मार्टफोन Vivo Y16 लांच कर दिया है,यह फ़ोन वैसे तो पहले से ही लॉन्चड है पर अब इसे भारत में भी लांच कर दिया गया है

फ़ोन में आपको 6.51 इंच का IPS डिस्प्ले है साथ HD+ resolution भी मिलेगा,

फ़ोन में आपको रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमे प्राइमरी कैमरा 13MP  का और 2MP का मेक्रो लेंस कैमरा है ,साथ है सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है

इस फ़ोन में  MediaTek Helio P35 का प्रोसेसर मिलने वाला है,साथ ही यह फोन Android 12 पर आधारित है जो की  FunTouch OS 12 UI पर काम करता है।

यह फ़ोन 3/4GB रैम के साथ 32/64GB की स्टोरेज है जिसको आप मेमोरी कार्ड लगाकर बढ़ा सकते है,और आपको इस फ़ोन में 5000mah की दमदार बैटरी मिलने वाली है जो की आपको 10W की फ़ास्ट चार्जिंग से साथ मिलेगा

Vivo Y16 का 3GB/32GB वाले वेरिएंट की कीमत है 9,999/- रूपए और 4GB/64GB की कीमत है 12,499/- रूपए