हीरो नंबर 1 में आपको अब गोविंदा के बाद इसके रीमेक मूवी में टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे

बॉलीवूड में जैकी श्रॉफ के बाद अब उनके बेटे टाइगर श्रॉफ ने भी अपनी अच्छी खासी जगह बना लिया है 

और इसी के बाद टाइगर ने काफी मूवीज करी है और साथ ही वह एक अच्छे डांसर भी है 

और इन काफ़ी मूवी के बाद अब टाइगर को हीरो नंबर 1 रीमेक मूवी लीड रोल में काम  करने का मौका मिला है 

आने वाले महीनो में इस मूवी की शूटिंग शुरू हो सकती है हलाकि अभी तक फिल्म में कौन सी फीमेल एक्ट्रेस होगी इस बात की पुस्टि नहीं की गयी है