सुष्मिता सेन आपको एक ट्रांसजेंडर का किरदार करती नजर आएंगी जो की  श्रीगौरी सावंत के ऊपर बनी बायोपिक है

इस फिल्म का नाम ताली है जिसमे आपको सुष्मिता सेन ट्रांसजेंडर की भूमिका में नजर आएगी जो की ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता श्रीगौरी सावंत है उनकी भूमिका निभाने वाली है 

इसके पहले लुक का पोस्टर उन्होंने खुद अपने ओक्सिसिअल इंस्टग्राम पर डाल कर अपने फैन्स को बताया,साथ है कैप्शन भी दिया ताली-बजाऊंगी नहीं बजवाउंगी।

यह फिल्म जो की श्रीगौरी सावंत पर है जो की एक ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता के रूप में कार्य करती है 

बायोपिक को बनाने वाले अर्जुन सिंह बरन और कार्तिक डी निशानदार है, जो की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भी है 

निर्देशक रवि जाधव द्वारा निर्देशित है, और निर्मित है अर्जुन सिंह बरन, कार्तिक डी निशंदर और अफीफा नाडियाडवाल द्वारा।