शार्क टैंक के पहले सीजन के सफलता के बाद अब शार्क टैंक 2 आ रहा है प्रोमो हो चूका है रिलीज़
सोनी टीवी द्वारा सोशल मीडिया पर शार्क टैंक 2 का प्रोमो रिलीज़ कर दिया गया है जिसमे एक सब्जी वाले ने अपने बिजनेस की वैल्यूएशन बताई है
लेकिन अब इस प्रोमो के आने के बाद ही इस सीजन 2 में आपको अश्नीर ग्रोवर इस बार नजर नहीं आएंगे उनके साथ गजल अलग भी इस सीजन में नहीं है
अब आपको शार्क टैंक 2 में अनुपम मित्तल,अमन गुप्ता,पीयूष बंसल,विनीता सिंह,नमिता थापर के साथ नए शार्क देखने को मिल सकते है
जो नए शार्क आपको इस शो में देखने को मिलेंगे वो कार देखो के सीईओ अमित जैन है
वैसे सीजन 2 के इस प्रोमो को देखकर काफी अच्छा लग रहा है की इस बार भी यह सीजन धमाल माचने वाला है