RRR के सुपरस्टार अभिनेता Ram Charan के घर आने वाला है नन्हा मेहमान जाने
वैसे तो राम चरण अपनी फिल्मो के कारन वैसे ही चर्चाओं में बने रहते है लेकिन इस बार उनके चर्चे में आने की वजह कुछ और ही है
दरअसल बात ये है की राम चरण की वाइफ जो Upasana Kamineni वह अभी प्रेग्नेंट है और जल्द है राम के घर गूंजने वाली है बच्चे की किलकारियां
इस सूचना को खुद राम चरण ने अपने सोशल मीडिया द्वारा अपने फैन्स को यह खुसखबरी दी है
आपको बता दे की राम चरण अपनी शादी के 10 वर्ष बाद पिता बनाने वाले है जिसके लिए वह बेहद खुश है
राम और उपासना की मुलाकात कोलॉज में हुई थी वही से दोनों के प्यार की शुरुवात हुई और उन्होंने शादी करली अब 10 साल बाद वह एक बच्चे के पापा भी बनाने वाले है