इंडियन सिनेमा की मूवी RRR एक बार फिर से सुर्खियों में आ गयी है आइये आपको बताते है इसकी क्या है वजह
दरअसल बात ये है की इंडियन सिनेमा के बाद RRR मूवी को 21-अक्टूबर को जापान में भी रिलीज़ किया गया था जिसमे की उसने अपनी कमाई से बहुत सी फिल्मो को पीछे कर दिया है
RRR को जापान के 240 स्क्रीन्स पर रिलीज किया और वह पर इस मूवी ने 17 दिनों में भारतीय करेंसी के हिसाब से अबतक 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
और आपको बताते चले की इससे पहले भारतीय सिनेमा के 3 मूवी ने ये ख़िताब अपने नाम कर रखा था जिसमे की फिल्म मुथु,बाहुबली 2 और 3 इडियट्स थी।
लेकिन अब 3 इडियट्स को पीछे छोर्ड कर RRR जापान में कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में यह तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है
इनसे पहले मूवी मुथु ने 22 करोड़,बाहुबली 2 16 करोड़ और 3 इडियट्स ने 9 करोड़ रूपए कमाए थे लेकिन RRR (3rd) आंकड़े ने ये जगह ले लिया है
और RRR मूवी के टोटल दुनियाभर के कमाई की बात करे तो अब तक RRR ने 1200 करोड़ रूपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है