Roger Binny को  BCCI का नया अध्यक्ष बनाया गया इनसे पहले सौरव गांगुली BCCI अध्यक्ष पर थे

Roger Binny 1983 के वर्ल्ड कप के विजेता टीम में रह चुके है 

BCCI के नए अध्यक्ष का यह फैशला  AGM बैठक में मंगलवार को लिया गया है

Roger Binny  इस बार BCCI के 36 वें अध्यक्ष पद के लिए चुने गए है

और इस बार रोज़र बिन्नी के इस पद के लिए अकेले उम्मीदवार थे उनके अलावा कोई भी अन्य उम्मीदवार उनके सामने नहीं खड़ा था