जैसे की हम सब में से बहुत से लोगो ने बचपन में कार्टून नेटवर्क पर बहुत से पॉपुलर कार्टून देखा है इन्ही को देखते हुए हम एंटरटेन हुआ करते थे और बड़े भी हुए है
पर आज के समय में में ऐसा बिल्कुल नहीं होने वाला है जैसा की एक खबर ऐसे आ रही है जिसने CN फैंस को दुखी कर दिया है क्युकी वार्नर ब्रोस और कार्टून नेटवर्क अब साथ में मिलने वाला है
वार्नर ब्रोस और कार्टून नेटवर्क स्टूडियो ने ये फैसला लिया है की वो अब साथ मिलकर काम करेंगे वार्नर ब्रोस अपने ग्रुप में कुछ चैंजेस करने वाला है
इसके साथ ही जैसे दोनों मिलने वाले है उसके साथ ही कार्टून नेटवर्क की टीम में से कई लोगो को टीम से बहार निकल दिया गया है और इसी बात से काफी इसके फैंस दुखी है
वार्नर ब्रोस टेलीविशन ग्रुप ने 12 अक्टूबर को बताया की वह अपनी इस ग्रुप से Around 26% लोगो को हटाने वाले है
इसमें सभी तरह के (स्क्रिप्टेड,अन्स्क्रिप्टेड)एनीमेशन को मिलकर 125 पोजीशन शामिल है