Redmi के पहले एंड्राइड टेब की बिक्री भारत में शुरू कर दी गया है अब आप इसे खरीद सकते है यहाँ टैब भारत में पहली बार बिक्री के लिए लाया गया है

इस टैब में आपको 10.61 इंच की एलसीडी डिस्प्ले है जो की 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है 

इस टैबलेट में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 OS के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 पावरफुल प्रोसेसर के साथ इसमें आपको 3/4/6GB वाले रेम और 64/128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलने वाला है 

इस टैब में आपको रियर में 8MP का कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा,साथ है इसमें आपको कम्पनी द्वारा जो भी अपडेटेड आते है वो 3 साल तक के लिए आते रहेंगे 

इस टेबलेट में आपको दमदार 8000Mah की बैटरी जो की 18w फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलेंगी जो भी USB C पोर्ट के साथ आती है 

लांच होने के साथ इस पैड पर आपको कुछ टाइम के लिए 3000 रूपए तक की छूट भी मिलेगी जहा आपको 3/64GB 12,999/- रूपए ,4/128GB 14,999/-रूपए और 6/128GB  16,999/- रूपए में मिल रहे है