Realme अपने दो दमदार स्मार्टफोन Realme 10 और Realme 10 Pro+ को जल्द लांच करने के लिए प्लानिंग कर रहा है
Realme के इन स्मार्टफोन का ट्विटर के जरिये 1 ट्ववीट ने इस फ़ोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी किया गया है
Realme 10 में MediaTek Helio G99 SoC और Realme 10 Pro+ में MediaTek Dimensity 1080 SoC का प्रोसेसर मेंशन किया गया है।
इन फ़ोन्स में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है साथ है इस फ़ोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा भी होगा
Realme 10 में 50MP का मेन कैमरा और Realme 10 Pro+ में 64MP केमेरा आपको देखने को मिल सकता है
इस फ़ोन की सीरीज को लेकर आया एक लीक में सामने आया था कि Realme 10 में 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 4GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
साथ ही इस फ़ोन में आपको 5000mah की दमदार बैटरी भी देखने को मिलने वाली है