दरअसल बात ये है की ये जो Project Cheetah जो है इस प्रोजेक्टे में बाहर देश से चीते को जायेगा

भारत में विलुप्त हो चुकी चीते की प्रजाति को बनाए रखने के लिए भारत सरकार ने इन्हें फिर से बसाने की पहल की है

इसके लिए अब नामीबिया देश से भारत में 8 चीतों को भारत लाया जा रहा है

और बताया जा रहा है की जिनमें आपको 5 मादा और 3 नर चीते देखने को मिलेंगे.

पहली बार ऐसा हो रहा की इन चितो को एक खास चार्टर प्लेन से भारत लाया जा रहा है.

यह कल 17 सितंबर को इन सब चितो को ग्वालियर लाया जाएगा फिर यहां से इन्हे कूनो नेशनल पार्क में शिफ्ट कर दिया जायेगा.

यह कल 17 सितंबर को इन सब चितो को ग्वालियर लाया जाएगा फिर यहां से इन्हे कूनो नेशनल पार्क में शिफ्ट कर दिया जायेगा.

Arrow

Please Share This