किसानो को 12 क़िस्त आने के बाद अब उन्हें 13वी क़िस्त का इंतज़ार है और आज हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपनी यह 13वी क़िस्त पा सकते है
अगर आप भी किसान योजना के तहत 13वी क़िस्त पाना चाहते है तो जरूर करें ये काम नहीं तो आपकी क़िस्त रुक सकती है आपको इस क़िस्त को पाने के लिए KYC करवाना जरुरी है
और KYC के अलावा आपको रजिस्ट्रेशन भी करवाना है और अपने राशन कार्ड की कॉपी को pdf में अपलोड करना होगा
अगर आप भी अपनी 13वी क़िस्त पाना चाहते है तो आपको pm किसान योजना वाले वेबसाइट पर जाना होगा वही रजिस्ट्रेशन करके राशन कार्ड की PDF अपलोड करनी होगी
जब आप यहाँ प्रकिर्या पूरी कर लेंगे तभी आपके खाते में आपको 13वी क़िस्त मिलेगी क्युकी सरकार द्वारा ये kyc करवाना अनिवार्य है
इस KYC प्रकिर्या को करने के लिए वेबसाइट पर जाकर E-KYC पर क्लिक करना है वह अपना आधार कार्ड नंबर डलकर उसपे मिले OTP दर्ज करे
उसके बाद OTP डालने पर सबमिट पर क्लिक कर दे जैसे है आप यहाँ कर लेंगे तब आपकी PM-किसान अकाउंट की KYC पूरी हो जाएगी