नवंबर का महीना शुरू होगया है और अपने देखा होगा कई लोग नो सेव नवंबर ट्रेंड चलते है इसका क्या मतलब है ये आज आपको हम बताने वाले है

एक्चुअल इसका एक योगदान सीधा कैंसर पीड़ितों के लिए किया जाता है जो की प्रोटेस्ट कैंसर के जागरूकता फ़ैलाने के लिए किया जाता है 

साल 2007 में अमेरिका में रहने वाले मैथ्‍यू हिल की कैंसर से लड़ते हुए उनका निधन हो गया था उसी समय कुछ लोगो ने इस कैंपेन की शुरुवात की 

उसके बाद 2009 में मैथ्‍यू  के नाम पर एक फाउंडेशन बनायीं गयी जहा इस कैंपेन के जरिये कैंसर पीड़ितों की मदद की जाती है 

दरअसल जो लोग नवंबर में अपने बाल और दाढ़ी न कटवाकर जो भी पैसे उनसे बचते है उन पैसो को उस ट्रस्ट में दान कर देते है जिनसे कैंसर पीड़ित की मदद हो सके