Moto G72 फ़ोन में आपको Meteorite ग्रे और पोलर ब्लू कलर में मिलने वाला है जिसकी बिक्री 12 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से होगी।
Moto G72 स्मार्टफोन में आपको 6.6 इंच की फुल HD+ pOLED डिस्प्ले है जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेट है
एंड्रॉयड 12 के साथ My UX,Helio G99 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है।
रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप जिसमे प्राइमरी 108MP दूसरा 8MP हाइब्रिड अल्ट्रा वाइड और तीसरा 2MP मेक्रो लेंस है साथ है सेल्फी के लिए 16 MP का कैमरा भी है
साथ ही इसमें आपको 5000mah की दमदार बैटरी जो की 30W टर्बो पावर फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा
Moto G72 स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये है।