Motorola अपने Moto E22s को  भारत में लांच करने वाला है आप इस फ़ोन को ई-कॉमर्स साइट और स्टोर्स से भी खरीद सकते है

Motorola अपने Moto E22s स्मार्टफोन आपको  17 अक्टूबर से आप किसी भी स्टोर या ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते है पर अभी तक इसका प्राइस रिवील नहीं किया गया है 

 स्मार्टफोन में आपको 6.53 इंच का IPS LCD डिस्प्ले  मिलेगा जिसमे 90Hz का रिफ्रेश रेट है 

बैक में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमे 16MP मैंन कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर कैमरा है साथ है सेल्फी के लिए इसमें आपको 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिलने वाला है

इस फ़ोन में आपको 4/64GB रैम और रोम मिलने वाली है  इसे आप माइक्रो SD कार्ड लगा कर बढ़ा भी सकते है    

फ़ोन में 5000 Mah की दमदार बैटरी है जो की 10W चार्जिंग सपोर्ट से साथ मिलेगा साथ है इस फ़ोन में आपको MediaTek Helio G37 SoC का प्रोसेसर है