ऐमज़ॉन की सबसे पॉपुलर सीरीज मिर्जापुर के 2 सक्सेस्फुल सीरीज के बाद अब इस पार्ट के तीसरे सीजन काफ़ी चर्चा में है
लोगो के बिच मिर्जापुर के पार्ट 3 में कालीन भैया और गुड्डु के बीच जारी “जंग” देखने की काफी उत्सुक है
सीजन 2 में चरम पर पहुंचे इनकी जंग इस पार्ट 3 में बरक़रार रहने वाली है लास्ट पार्ट में अंत इस प्रकार हुआ की गुड्डु, कालीन भैया पर भारी पड़ता नजर आया।
2022 जून में जानकारी आयी की मिर्जापुर के पार्ट 3 की शूटिंग शुरू होने वाली है और इसके कुछ वीडियोस भी सामने आये और अब इसके रिलीज़ की बाते होने लगी
कुछ रूमर्स की मने तो यह पार्ट 3 2022 के आखिरी में रिलीज़ होने की आशंका है क्युकी जो भी इस सीरीज से जुड़े आर्टिस्ट है उन्होंने शूटिंग पूरी होने की खबर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है
मिर्जापुर के पार्ट 3 का ट्रेलर और टीजर ट्रेलर अबतक रिलीज नहीं किया गया है,बाकी दो सीजन की तरह ही मिर्जापुर का तीसरा सीजन भी एमेजॉन प्राइम वीडियो पर आएगा
तीसरे सीजन की डिटेल अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन इस बार पहले से भी ज्यादा दुश्मनी, सत्ता का संघर्ष आदि नजर आ सकता है।