माधुरी दीक्षित ने मुंबई के वर्ली में अपना नया लग्जरी फ्लैट ख़रीदा जिसकी कीमत 48 करोड़ रूपए है

माधुरी ने वर्ली के Dr E Moses Road के पास यह सुपर प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट इंडियाबुल्स ब्लू (Indiabulls Blu) में यह लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है।

यह घर 53 वी मंजिल पर है जो 5,348 स्क्वायर फ़ीट में है यह डील करीब 90,000 रुपये पर स्क्वायर फुट पर हुई है।

इस शानदार फ्लैट जो की 53वीं मंजिल पर स्थितहै यहाँ से अरब सागर और महालक्ष्मी रेसकोर्स का शानदार सा नजारा देखना को मिलता है।

इस अपार्टमेंट में माधुरी जी को सात कारों की पार्किंग का स्लॉट भी दिया गया है।