तेलुगू एक्टर विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की,एक्शन फिल्म लिगर 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Liger में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे एक लीड रोल में है ये मूवी एक स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है।

अब ये फिल्म OTT पर भी रिलीज़ होने के लिए तैयार है अब इसे दर्शक OTT प्लेटफार्म पर भी देख पाएंगे।

Liger मूवी को आप OTT प्लेटफार्म डिज़नी+ हॉटस्टार पर 22 -सितम्बर को देख सकते है।

ये मूवी आपको 4 भाषाओ में देखने को मिलेगा जिसमे की तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा शामिल है।

इस मूवी के हिंदी वर्शन कब जारी होगा ये तो अभी बताया नहीं गया पर जल्द है इसका हिंदी वर्शन आने की संभावना है।