एक बार फिर इंडियन ब्रांड निर्मित Lava अपना नई 5G स्मार्टफोन लाने वाली है जो की ऐमज़ॉन पर सेल के लिए जल्द मिल सकता है
Lava ने पिछले महीने इवेंट में इस फ़ोन के बारे में घोसणा की थी जो की दिवाली के आस पास सेल के लिए आने वाला था पर नहीं आया
लेकिन अब आपको इसके लिए इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा 3 नवंबर से इसकी सेल स्टार्ट होने वाली है जिसे आप ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते है
Lava Blaze 5G फ़ोन में 6.5 इंच की LCD HD+ डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होने वाला है
फ़ोन में प्राइमरी कैमरा 50MP का और 2 डेप्थ ,माइक्रो कैमरा भी मौजूद है साथ ही सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा भी दिया गया है
इस 5G डिवाइस में आपको Dimensity 700 दिया गया है जो की 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा जिसे अलग से कार्ड लगाकर आप बढ़ा भी सकते है
यह फ़ोन में एंड्राइड 12OS दिया गया है साथ है 4GB रैम और साथ ही 3GB वर्चुअल रैम भी मौजूद है
और फ़ोन में आपको 5000mah की दमदार बैटरी भी दी गयी है और यह फ़ोन 2 कलर्स में मिलेगा जो की ब्लू और ग्रीन होगा