सिंगर जस्टिन बीबर ने अपने दिल्ली में होने वाले शो को किया कैंसिल
जस्टिन बीबर जिनका अगले महीने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शो परफॉर्म करने वाले थे वो अब कैंसिल कर दिया गया है.
नेक्स्ट मंथ यानि की अक्टूबर को जस्टिन बीबर दिल्ली में शो करने वाले थे
ऐसा नहीं है की उन्होंने सिर्फ अपना इंडिया का शो कैंसिल किया है बल्कि उनके वर्ल्डवाइड जितने भी शो थे वो सब उन्होंने कैंसिल कर दिए है
उनके हेल्थ इश्यू के कारण ये शो कैंसिल करना पड़ा है
जस्टिन बीबर रामसे हंट सिंड्रोम से जूझ रहे थे और इसी के कारण उनका चेहरा भी पैरालाइज हो गया था.
वैसे तो वो उनके तबियत में काफी सुदाहर आ गया था इस वजह से उन्होंने ये शोज प्लान किया थे पर अब उन्हें कैंसिल करना पड़ा
उसके साथ है आपको बता दे की जिन भी लोगो ने शो की टिकट खरीदी थी उन्हें उनके पैसे अकाउंट में रिफंड कर दिए जायेंगे