जिओ लाया है एनुअल प्लान जहा आपको कम कीमत में आपको पुरे साल की वैलिडिटी मिलेगी इसमें यूजर्स को मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा ऑफर पुरे साल क लिए
जियो हर बार अपने यूजर के लिए काफी धमाकेदार ऑफर लेकर आता रहा है उसी तरह इस बार भी जिओ आपके लिए काफी सस्ता रिचार्ज प्लान दे रहा है वो भी 336 दिन की वैलिडिटी के साथ जिसमे आपको कई बेनिफिट्स और दिए जाते हैं.
जिओ में सबसे सस्ता प्लान जो है वो है 91 रुपये का और हर महीने ये रिचार्ज आप करवाते हो पर इस नए प्लान के अंदर आप एक बार में पुरे साल का रिचार्ज करा बचा पाएंगे काफी पैसे
Jio का 899 रुपये वाला प्लान इस प्लान में आपको हर महीने 2GB डेटा मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 28 दिन होगी मतलब की आपको पुरे साल 24GB डाटा मिलेगा जिसे आप 2GB महीने से यूज़ कर सकते है
इसके अलावा आप को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी प्रे साल आप किसी भी नेटवर्क पर बात कर सकते है और साथ ही इसमें आपको हर महीने 50 SMS भी मिलेंगे यानी हर महीने आपको 2जीबी डेटा और 50 SMS मिलेंगे.
बाकी इसके अंदर आपको Jio Cinema, Jio Tv के साथ जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड जैसे जियो ऐप्स का भी फ्री एक्सेस दिया जायेगा.