Instagram एक बहुत बड़ा फोटो और शार्ट वीडियो शेरिंग एप्प है जहा पर मिलिअन्स ऑफ़ यूजर है ऐसे में कभी किसी कारण सभी यूजर का डाटा लीक हो जाये तो ऐसे में कितने लोगो की जिंदगी बर्बाद हो सकती है
ऐसा ही एक बग इंस्टग्राम और फेसबुक एप्प पर देखने को मिला जिसे एक जयपुर में रहने वाले स्टूडेंट ने देखा और उसकी रिपोर्ट इनके पेरेंट्स कंपनी जो की मेटा है उसे भेज दिया
इस अप्प के जानकारी को देने के लिए उस जयपुर के स्टूडेंट को 38 लाख रूपए इन कंपनी द्वारा दिए गए है क्युकी ये बग सभी यूजर के लिए अच्छा नहीं था
इस एक बग के बारे में जानते ही उस स्टूडेंट ने इसकी जानकारी सबसे पहले उनके पेरेंट्स कंपनी को दे दी जिससे की लाखो अकाउंट हैक होने से बच गए
ये बग ऐसा था की जिससे आपके बनाये गए इंस्टग्राम रील वीडियो के दिखने वाले थंबनेल को बिना ID और पासवर्ड इस हैकर चेंज कर सकते थे
इसके लिए मेटा ने उस लड़के से एक डेमो वीडियो माँगा की यह कैसे काम करता है तो उस लड़के ने उनको इसके एक डेमो वीडियो बनाकर दी और कंपनी को बताया की ये बग कैसे काम करता है
और उसी काम के लिए उस लड़के को $45000 (लगभग 38 लाख रुपये) का रिवॉर्ड दिया गया .इसी के साथ फेसबुक ने भी करीब $4500 (करीब 3,6 लाख रुपये) का रिवॉर्ड दिया जो की देने में देरी हो गई थी.