इसके लिए आपके पास एन्ड्रॉयड फ़ोन होना जरुरी है जिसकी मदद से आप किसी भी पर्सन की प्रोफाइल पिक देख सकते है ज़ूम करके

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा वहा पर आपको HD Profile Picture Viewer एप्प सर्च करके उसे डाउनलोड कर लेना है 

उस एप्प के डाउनलोड होंने के बाद उसे ओपन कर ले उसके बाद उस यूजर का यूजर नाम डाले जिसका पिक्चर आपको देखना है और उस यूजर को सर्च करे 

 जब आप यूजर को सर्च कर लेंगे और उसकी ID वहां दिखने लगेगी उस प्रोफाइल पिक को सेल्क्ट कर फोटो लोड होने तक का वेट करे लोड होने के बाद वह सेव ऑप्शन मिलेगा सेव करले 

सेव होने के बाद आप उस प्रोफाइल पिक्चर को ज़ूम करके देख सकते है और साथ ही वही से आप उसे किसी भी अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है