Infinix ने अपना Infinix Zero 5G 2023 स्मार्टफोन को लांच कर दिया गया है और यह इस कंपनी द्वारा नई लेटेस्ट फ़ोन है
Infinix के इस स्मार्टफोन में आपको 6.78 इन्च का IPS पैनल डिस्प्ले है जो की 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ है
फोन में MediaTek Dimensity 1080 5G चिपसेट है और फ़ोन में 8GB रैम है जो की 5GB एक्सपेंडेबल रेम के साथ आता है
फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसका मैंन कैमरा 50MP और 2 अन्य कैमरे 2MP के है,और फ़ोन में सेल्फी के लिए 16MP का सैर भी दिया है
फ़ोन में 8GB रेम के अलावा 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन है जिसको आप SD कार्ड की मदद से बढ़ा सकते है
फोन में 5000mah की दमदार बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है,
हलाकि अभी तक कंपनी द्वारा इसके कीमत के बारे में नहीं बताया गया है लेकिन इससे पहले के मोडल की बात करे तो Infinix Zero 5G 19,999/- की कीमत पर था