आज हम आपको बताने जा रहे है की कैसे आप अपने आधार कार्ड को अपने कहा-कहा पर इस्तेमाल किया उसके बारे में कैसे पता लगा सकते है

इसके लिए आपको https://uidai.gov.in/ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा 

वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ऊपर My Adhaar सेक्शन में जाना है 

वह पर आपको आधार सर्विस का ऑप्शन मिलेगा उसी लाइन में निचे आपको Aadhaar Authentication History ऑप्शन मिलेगा उसपर टेप कर दे

अब आपके पास एक नया टेब खुल जायेगा वह पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और वही निचे दिया गया सिक्योरिटी कोड भी डाल देना है 

उसके बाद आप वह पर कब से कब तक का और किसी 1 या सबका डाटा लेना चाहते है वह दिए गए डिटेल्स को भर दे 

 अब आपको सेंड OTP पर क्लिक करना है जैसे ही आप OTP पर क्लिक करेंगे आपके रजिस्ट्रेड फ़ोन नंबर पर एक OTP आएगा उसे वही निचे डाल देना है 

और verify OTP कर देंगे वही आपका सारा डाटा शो हो जायेगा की अपने कहा कहा कब कब अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल किया है  

Share Also  

Arrow