क्या आप जानते है की मनुष्य से पहले अंतरिक्ष पर एक कुत्ते को भेजा गया था

आज ही के दिन 65 साल पहले 3 नवंबर 1957 को एक कुत्ते जिसका नाम लइका था उसे अंतरिक्ष पर भेजा गया था 

लइका पहला ऐसा कुत्ता था जिसने जीवित अवस्था में अंतरिक्ष पर पंहुचा जिसके बाद से मनुष्य का अंतरिक्ष जाने का मार्ग खुला था 

रूस द्वारा पहले भी एक खाली यान अंतरिक्ष पर भेजा गया था लेकिन वह किसी मानव की जान जोखिम में डाले बिना चेक करने के लिए कुत्ते को अंतरिक्ष भेजा 

पर लइका जो की कुत्ता था उसकी स्पेसक्राफ्ट में टेम्प्रेचर ज्यादा होने के कारण लइका की मौत हो गयी थी 

लइका को स्पेस में भेजने का सिर्फ यही रीज़न था की क्या वह किसी मानव का जाना संभव है लेकिन यह संभव रहा लइका के बाद यूरी गैगरिन स्पेस पर जाने वाले पहले व्यक्ति थे