मशहूर जादूगर Om Parkash Sharma का जन्म बलिआ में 1 अप्रैल 1952 में हुआ था

मशहूर जादूगर Om Parkash Sharma ने जादू अपने बड़े भाई देवता नंद शर्मा से सीखा था 

Om Parkash Sharma सिर्फ 7 साल की उम्र से ही जादू करना शुरू कर दिया था 

उन्होंने पुरे देश,दुनिया में बहुत से शोज किये और लोगो का दिल जीता है उन्हें जादू की दुनिया का बादशाह भी कहा जाता है 

उन्हें इंडियन मैजिक मीडिया सर्किल द्वारा नेशनल मैजिक अवार्ड से भी नवाजा गया है साथ ही उन्हें  शहंशाह ए जादूगर की उपाधि भी दी गई थी. 

Om Parkash Sharma ने 2018 से शोज करना बंद कर दिया उनके बाद उनका बेटा सत्यप्रकाश शर्मा ने जादू के शोज किये जीने जूनियर शर्मा के नाम भी जाना जाता है 

Om Parkash Sharma ने  गोविंद नगर विधानसभा से सपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके थे  

लेकिन दुःख की बात तो ये है की उन्हें कुछ बीमारी के कारण सिर्फ 71 साल की उम्र में उनका निधन हो गया