फेसबुक से इस बार करीबन 11000/- लोगो को बहार किया जायेगा ऐसा मेटा जो की फेसबुक को पेरेंटिंग कंपनी है उन्होंने ऐसा कहा है  

यह काउंट पुरे फेसबुक कम्युनिटी में काम कर रहे एम्पॉलईस का 13% है और इस बार हुए टेक कम्पनीज़ में हुआ छांटनी में यह उनमे से एक है 

मेटा द्वारा लिए इस फैसला का रीज़न यह बताया जा रहा है की कंपनी कॉस्ट बढ़ने और विज्ञापनों में कमजोरी जैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है

 मेटा CEO ने अपने कर्मचारियों की इसकी सुचना दी की, "मैक्रो इकोनॉमिक, कॉम्पिटिशन बढ़ने और विज्ञापनों में कमी से हमारा रेवेन्यू अनुमान से बहुत कम रहा है।

इकोनॉमिक स्लोडाउन के कारण बड़ी टेक कंपनियों के बिजनेस पर असर पड़ा है और इस वजह से मार्केटिंग के बजट में भी कमी की जा रही है।

और उसी के साथ कंपनी की रीब्रांडिंग और मेटावर्स पर फोकस बढ़ाने से भारी नुकसान हुआ है जिससे की इस वर्ष उनकी वेल्थ लगभग आधी कम हो गई है। 

इस कंपनी द्वारा निकले गए कर्मचारियों को कंपनी द्वारा 16 सप्ताह की बेस पे के साथ ही प्रत्येक वर्ष की सर्विस के लिए दो अतिरिक्त सप्ताह की बेस पे दी जाएगी।

इसके अलावा छह महीने की हेल्थकेयर कॉस्ट का भी कंपनी भुगतान करेगी और वह गैर जरूरी खर्च को घटाने के लिए अगले वर्ष की पहली तिमाही तक हायरिंग को रोकने की भी योजना बना रही है।