इन दिनों एलॉन मस्क काफी चर्चाओं में बने हुए है जैसे की हाल ही में उन्होंने ट्विटर को भी ख़रीद लिया है

एलॉन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदकर अपने नाम कर लिया है और एलॉन मस्क अब ट्विटर के नए CEO है 

इसी के बाद अब एलॉन ने एक नए प्राइवेट जेट खरीदने की बात कही है वे एक मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लेस Gulfstream G700 का आर्डर भी कर दिया है 

एलॉन को इस प्राइवेट जेट Gulfstream G700 की डिलीवरी अगले साल की शुरुवात में ले सकते है 

Austonia रिपोर्ट के मुताबिक इस जेट की काफी डिमांड है इसके फीचर्स के बारे में आपको बताये तो इसके केबिन की लंम्बाई 57 फ़ीट की है 

इसकी रेंज की बात करे तो 7500 नॉटिकल माइल है साथ यह प्लान दुबारा फ्यूल भरे बिना ऑस्टोन से लेकर हांगकांग जा सकता है 

अमेरिकी एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरर Gulfstream Aerospace Corporation के मुताबिक G700 में सबसे मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाला केबिन है   

इस जेट के अंदर 2 रॉयल्स रॉयस जैसे करो का इंजन और वाई-फाई सिस्टम साथ 20 विंडोज भी दिया गया है 

इसके प्राइस 7.8 करोड़ डॉलर है एलॉन मस्क पर पहले से 1 प्राइवेट जेट है G650ER अब यह नया जेट G700 उसकी जगह लेगा 

इस जेट G700 को लगभग 3 साल पहले लांच किया गया था और एलॉन मस्क को ज्यादातर कामो के लिए प्राइवेट जेट से ही आवागमन करते है