अजय देवगन की सुपरहिट सस्पेंसएबल मूवी Drishyam के बाद तैयारी है Drishyam के पार्ट 2 की
Drishyam का पहला पार्ट जो की 2015 में रिलीज़ हुआ था जो की निशिकांत कामत द्वारा बनाया गया था
इस मूवी में अजय देवगन,श्रिया सरन, तब्बू, इशिता दत्ता इन सब एक्टर्स ने काम किया था
उस समय में कम बजट में बनी ये मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 110 करोड़ रूपए का एस्टिमेटेड कलेक्शन किया था
उसी मूवी के पार्ट 2 का फर्स्ट लुक जो की जारी कर दिया गया है इस मूवी में एक बार फिर से Ajay Devgn नजरआएंगे
इसी के साथ ही अजय देवगन ने अपने ट्विटर पर कुछ पुरानी cd,मूवी टिकट,बस टिकट,होटल बिल की पोस्ट डालते हुए लिखा की कुछ पुराने बिल्स हाथ लगे है
ये फिल्म साउथ मूवी का रीमेक है जो Drishyam 2 के नाम से आएगा इस मूवी का टीज़र आपको जल्द देखने को मिल सकता है