दिल्ली-NCR में एक बार फिर से भूकंप से लोग परेशान यह इस सप्ताह में 2 बार भूकंप का झटका आया है

दिल्ली-NCR में एक ही सप्ताह में दो बार तेज गति में भूकंप के झटके महसूस हुए

इस से पहले मंगलवार देर रात 2 बजे के आस पास भूकंप के झटके महूसस किये गए थे जिसका केंद्र भी नेपाल ही बताया गया था 

और अब दूसरा शनिवार करीबन 8 बजे के आस पास दिल्ली NCR में फिर से भूकंप के झटके महसूस किये गए जिसका भी केंद्र नेपाल है बताया गया है 

बताया जा रहा है की भूकंप की गति की  तीव्रता 5.4 रही है जिसका केंद्र जमीं के अंदर 10 किमी निचे था