Realme जल्द लेन वाला है अपना नया स्मार्टफोन देखे कीमत और स्पेसिफिकेशन्स।

 Realme C30s को  23 सितंबर, 2022 को लॉन्च करने की सोच रहा है।

 Realme स्मार्टफोन में आपको 6.53-इंच HD+ बेज़ल-लेस डिस्प्ले मिलेगी।

फोन के रियर में आपको सिंगल कैमरा मिलेगा जो की 13MP का होगा साथ है रियर कैमरा में आपको LED फ्लैश भी दिया गया है,

इस फ़ोन में आपको सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है।

 Realme C30s 2GB रैम और 32GB एक्सपेंडेबल इंटरनल स्टोरेज  मिलेगा जिसे आप 1TB तक बढ़ा सकते है।

साथ ही आपको फ़ोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर और उसके साथ फेस अनलॉक भी दिया गया है।

Realme के इस फ़ोन Realme C30s में आपको 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी।

Realme C30s की के इस मोडल की कीमत जिसमे 2GB + 32GB स्टोरेज और रेम है मॉडल की कीमत 7,499 रुपये है,