सलमान खान की आने वाली मूवी किसी का भाई किसी का जान में एक नया अपडेट आया है जिसमे आपको ये मशहूर बॉक्सर दिखेंगे
सलमान की अपकमिंग मूवी में आपको मशहूर बॉक्सर विजेंदर सिंह भी दिखाई देंगे जिसका एक पोस्ट सलामन द्वारा उनके ट्विटर पर शेयर किया गया है
सलमान द्वारा ये पोस्ट विजेंदर सिंह के जन्मदिन के दिन उनके सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जहा सलमान संग जस्सी गिल,राघव,सिद्धार्थ और विजेंदर भी नजर अये
इस पोस्ट के कैप्शन में बर्थडे विश के अलावा वेलकम ऑन बोर्ड भी लिखा है यानि की विजेंदर मूवी में नजर आने वाले है हलाकि अभी तक उनके रोल की पुस्टि नहीं की है
किसी का भाई किसी की जान मूवी 2022 में दिसंबर में रिलीज़ होने वाली थी पर इसकी रिलीज़ डेट को अभी के लिए आगे 2023 तक बढ़ा दिया गया है