बिग बॉस के घर में लड़ाई झगड़ा और गली गलोच तो आम बात है लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसका कोई अंदाजा ना था
बिग बॉस प्रोमो में अर्चना गौतम जो की बिग बॉस हाउस में एक सदस्य है जिनका एक विवाद उसी घर में रह रहे शिव ठाकरे के साथ हुआ
इस विवाद का कारण ये बताया जा रहा है की अर्चना ने कुछ ऐसा शब्द बोलै जिससे की शिव ठाकरे को बुरा लगा गया और वो विवाद इतना बढ़ गया की
अर्चना द्वारा शिव के गले दबाने तक बात आ गयी और उनसे ऐसे गलती हो गयी जिसके बाद उन्हें घर के सभी सदस्यों का प्रकोप झेलना पड़ा
इतना नहीं यह सब होने के बाद शिव ठाकरे और अर्चना को कॉन्फेशन रूम में बुलाया गया और उनसे सभी बातो पर विचार किया और बिग बॉस ने शिव से पूछा की वह क्या चाहते है
शिव द्वारा बोलै गया की वह अर्चना को घर से बहार करना चाहते है हलाकि अभी तक इसकी पुस्टि नहीं हुई है की अर्चना गौतम को बिग बॉस हाउस से बहार निकला गया है या नहीं