सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद और गोवा के बिच में ग्रुप बी का मैच खेला गया इसी मैच में अर्जुन ने काफी काफी अच्छी गेंदबाजी की

Syed Mushtaq Ali Trophy में अर्जुन ने 4 ओवर में सिर्फ 10 रन दिए जिसमे 1 पूरा ओवर मेडेन गया और साथ ही 4 विकेट भी चटकाए 

गोवा की ओर से अर्जुन तेंदुलकर ने प्रतीक रेड्डी, तिलक वर्मा, राहुल बुद्धि और रवि तेजा का विकेट लिया।

हालांकि इतने अच्छी गेंदबाजी के बाद भी गोवा ये मैच हार गए क्युकी गोवा की टीम को कुल जितने के लिए 178 रन बनाने थे पर उनकी टीम 18.5 ओवर में ही आल-आउट हो गए 

हालांकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिए गए इतने अच्छे गेंदबाजी ने काफी लोगो का दिल जीता और ये भी सिद्ध हो गया की वो एक बेहतरीन गेंदबाज है  और आईपीएल में डेब्यू कर सकते हैं