भारत में I-Phone के बहुत से लवर है और हर कोई I-Phone खरीदना चाहता है पर इस फ़ोन कि कीमत सुनकर लोगो के होश उड़ जाते है
पर अब से ऐसा होने की आशंका कम है क्युकी एप्पल अपना मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भारत के शहर बेंगलुरु में सबसे बड़ा प्लांट लगाने वाला हैं
इस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में लगभग 60000 के आस पास लोगो को रोजगार भी दिया जायेगा जिसमे की बहुत सी आदिवासी महिलाएं भी होंगी
इससे पहले एप्पल का कॉन्ट्रैक्ट Foxconn, Wistron और Pegatron के प्लांट्स में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है
वैसे एप्पल की सप्लायर कंपनी फॉक्सकॉन है जिसका सबसे बड़ा प्लांट चीन में लगा हुआ है पर कोरोना के कारन जिसपे काफी असर हुआ है
चीन में कुछ वर्षो में हुए दिक्कतों के कारण अब एप्पल अलग अलग शेहरो में भी अपने प्लांट लगाने की पूरी तैयारियों में लगा हुआ है