साउथ के स्टार प्रभास की आदिपुरुष जिसमे बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनोन और सैफ अली खान भी नजर आएंगे यह एक बहुप्रतीक्षित फिल्म है जो की ज्यादा चर्चा में बनी हुए है
आदिपुरुष फिल्म में प्रभास जो की श्री राम का किरदार निभाने वाले है जैसे की आप पोस्टर में देख सकते है प्रभास द्वारा राम अवतार में हाथो में धनुष पकडे नजर आ रहे है
आदिपुरुष रामायण से प्रेरित एक पौराणिक फिल्म है जिसके पोस्ट के फर्स्ट लुक को प्रभाष द्वारा उनके इंस्टग्राम पर अपलोड किया गया है जहा वह अवतार उनपे काफी अच्छा लग रहा है
यह फिल्म जिसके निर्माता ओम राउत है और यह फिल्म 12-जनवरी-2023 को रिलीज़ होने वाली है
यह एक बड़े बजट की फिल्म है जिसका लोग बहुत टाइम से इंतज़ार कर रहे है इस फिल्म के पोस्टर के रिलीज़ के बाद अब फंस की उत्सुकता काफी बढ़ गयी है
इस फिल्म का टीज़र आपको 2-अक्टूबर को देखने को मिलेगा जो की अयोध्या में सरयू नदी के किनारे रिलीज करने का फैसला किया गया है